दिव्यांगजनों का शिविरों के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एंव अन्य विभागीय योजनाओं का मौके पर लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि दिव्यांगजनों का शिविरों के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों के आधार कार्ड एंव अन्य विभागीय योजनाओं का मौके पर लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों को आय प्रमाण पत्र हेतु अन्यत्र जाना न पडे इसलिए उपजिलाधिकारी/तहसीलदार अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदार को नामित कर आय प्रमाण पत्र निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन विकास खण्डवार किया जायेगा। उन्होने बताया कि 08 नवम्बर (सोमवार) को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 09 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर भीमताल, 12 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर कोटाबाग, 16 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर बेतालघाट, 20 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय परिसर धारी, 23 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर ओखलकाण्डा, 26 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर रामगढ तथा 29 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर हल्द्वानी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि जन सुविधा कल्याण शिविरों मे समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों हेतु व्हील चेयर,बैसाखी, वॉकर, कान की मशीन,ट्राईपोड का निशुल्क वितरण किया जायेगा साथ ही राजस्व विभाग द्वारा शिविर में दिव्यांग पेंशन, कृतिम अंग हेतु आवेदन फार्म दिये जायेंगे। उन्होने कहा कि शिविरों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करायेगे। शिविरों के संबंध में अधिक जानकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र हल्द्वानी के दूरभाष 05946-250220 पर सम्पर्क कर सकते है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी के एमबी इन्टर कालेज मैदान मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया।