कार गहरी खाई में गिरी.एक व्यक्ति की मौत.SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लाश का किया रेस्क्यू।।

खबर शेयर करें -

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद टिहरी का है यहां एक कार गहरी खाई मे जा गिरी इस घटना में वाहन चला रहा वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने शव को कब्जे में लेकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया । घटना मंगलवार की बताई जाती है थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक वाहन खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है सूचना पर SDRF टीम आरक्षी यशवंत सिंह अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकारणों के तत्काल घाटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें -  इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के बहाने 255000 की धोखाधड़ी की गई


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक की पहचान पुरण सिंह तोपाल, उम्र – 45 पुत्र श्री ठेपड़ सिंह तोपाल देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल रूप में हुई SDRF टीम में आरक्षी यशवंत सिंह. विनोद रावत.इलेक्ट्रीशियन सूरज चंदौला चालक सूर सिंह आदि थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999