ऋषिकेश के पूर्व थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें -

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश भवदीप रावते की अदालत में ऋषिकेश के पूर्व थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं।

पूर्व थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ एक महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद ही ये कार्रवाई की गई है। वर्तमान में रितेश शाह मुनि की रेती में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम का ऑरेंज और येलो अलर्ट , इन जनपदों में भारी बरसात के साथ हिमपात की संभावना

लता कांडपाल निवासी गुमानीवाला ने 24 जुलाई 2023 को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। लता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश भवदीप रावते की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।

झूठे मुकदमे में फंसाने का है आरोप
प्रार्थना पत्र में लता ने साल 2021 के अप्रैल में कोविड काल के दौरान कोतवाली ऋषिकेश के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कर फंसाने का आरोप लगाया था। लता ने आरटीआई के तहत कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज भी मांगी थी। उन फुटेज को न्यायालय को भी दिखाया गया था

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 30 अप्रैल को होने वाले 100 वें संस्करण पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बूथों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का निर्णय

जानकारी के मुताबिक लता कांडपाल के अधिवक्ता रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश भवदीप रावते की अदालत ने रितेश शाह सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इन सभी के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज
न्यायालय ने कोतवाली ऋषिकेश के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, एसआई रघवीर कप्रवाण, एसआई उत्तम रमोला, महिला एसआई मीनू यादव, हैड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल आदित्य, सतबीर और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  चारधाम में बिगड़ा मौसम, केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक

न्यायालय ने यह भी कहा है कि मामला निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षकों से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस बात की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999