
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में कट्टे में बंधी मिली महिला की लाश का मामला लगातार उलझता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से मामला और संदिग्ध बन गया है। पुलिस के अनुसार, मृतका सुनीता शादी से पहले नशे की आदी थी और अक्सर कई दिनों तक घर से लापता हो जाती थी।
पकड़िया खटीमा निवासी 25 वर्षीय सुनीता 28 अक्तूबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। शनिवार रात उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में प्लास्टिक के कट्टे में बंधा मिला था। आठ महीने पहले ही उसकी शादी बरेली निवासी आनंद तोमर से हुई थी। पुलिस के मुताबिक, वैवाहिक विवाद के चलते सुनीता पिछले तीन महीने से अपने मायके पकड़िया में रह रही थी। बताया गया कि नशे की लत के कारण सुनीता अक्सर घर से बिना बताए निकल जाती थी। इसी वजह से उसके परिजनों ने इस बार गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई। इससे पहले 27 अक्टूबर को भी उसे नशे की हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था। पुलिस को उसके पास से एक लाइटर और बीड़ी का पैकेट मिला था। सुनीता के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक फोन टूटा हुआ है और दूसरा पानी से गीला मिला। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि टूटा हुआ फोन किसका है और सुनीता के पास कैसे आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सुनीता की मौत नशे के सेवन से हुई या फिर उसकी हत्या की गई। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि संभवतः उसकी मौत उसी दिन हुई, जब वह घर से लापता हुई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और टूटे फोन को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।


