चारधाम यात्रा रूट पर तैनात किए जाएंगे आइटीबीपी और NDRF के जवान

खबर शेयर करें -



देहरादून.।-उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जहां सवाल प्रशासन पर उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कहना है कि चारों धामों के कपाट खुलने के मौके पर धामों में ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन अब सभी धर्मों में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो चली है जितनी संख्या धामों में दर्शन के लिए तय की गई है,

यह भी पढ़ें -  यहां साइबर ठगों ने 2 लोगो को लगाया चूना

1 दिन में उसी संख्या के अनुरूप सोमवार से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.मुख्य सचिव का कहना है कि जिन लोगों की मौत यात्रा के दौरान हुई है उनमें ज्यादातर की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है. वहीं कई ऐसे श्रद्धालुओं की भी मौत हुई है जिनको पहले को भी हुआ था और वह यात्रा करने पहुंचे हैं तो ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें -  धीराज सिंह गर्ब्याल तथा विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र चुकम पहुॅच कर आपदा-राहत कार्यों का जायजा लिया


मुख्य सचिव ने कहा कि इसी को देखते हुए अब यात्रा को लेकर आइटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान भी मुस्तैद हो गए ताकि पैदल ट्रैक पर यदि किसी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत होती है तो एनडीआरएफ आईटीबीपी के जवान श्रद्धालुओं को नियर जो मेडिकल कब होगा वहां तक पहुंचा सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999