अल्मोड़ा:- जनपद भ्रमण पर आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रानीखेत के निकट स्थित चिलियानौला में हेडाखान भोले बाबा जी के आश्रम में स्थित शिव मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ की। ईश्वर से उन्होंने उत्तराखंड की उन्नति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। बाबा की विद्वता व सिद्धि को देखते हुए स्थानीय लोग उनकी पूजा करते थे। अब बाबा के ब्रह्मलीन होने के पश्चात् इस मंदिर में बाबा के मूर्ति रूप की पूजा की जाती है। उनके असंख्य भक्त बाबा को भगवान शिव का अवतार मानते हैं और बाबा को हेड़ाखान महाराज के नाम से जाना जाता हैं। यह मंदिर भगवान शिव और बाबा हेड़ाखान जी महाराज को समर्पित हैं। इस अवसर पर चाय बोर्ड उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, अध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति कैलाश पंत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी, डीआईजी कुमाऊं अजय रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, भाजपा के रविंद्र जायसवाल, प्रेम शर्मा, जीवन सिंह, मंदिर के जनरल सेक्रेटरी संजीव शर्मा, वित्तीय सलाहकार मनोज आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने चिलियानौला में हैड़ाखान भोले बाबा के आश्रम में स्थित शिव मंदिर में किये दर्शन
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999