ठगों ने बनाया महिला को केबीसी के नाम पर शिकार,जानिए कितने की ठगी की

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में केबीसी के नाम पर एक महिला को ठगों के द्वारा शिकार बना दिया गया है बता दे कि महिला हल्द्वानी के हीरा नगर में रहती है जहां पर उसे केबीसी की तरफ से लॉटरी लगने की कॉल आई जिसके बाद महिला से 85 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर निवासी सुमन देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहां है कि 9 जून को उसे एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम वसीम बताया। फोन करने वाले ने कहा कि आपको बधाई हो कौन बनेगा करोड़पति के तहत आपने ₹25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है ।

यह भी पढ़ें -  मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लघु उद्योग व्यापार मण्डल एवं सर्वसमाज कल्याण समिति द्वारा फुटबाल मैदान ट्रांजिट कैम्प में आयोजित 5वे सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पहुॅचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया

जिसके बाद महिला ने फोन करने वाले के झांसे में आकर पैसे लेने के एवज में टैक्स के नाम पर अलग-अलग किस्तों में वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में ₹85 हजार जमा कर दिए।महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि 85 हजार जमा करने के बाद बार-बार युवक द्वाराऔर पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके बाद उसको एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है महिला ने पुलिस के पास जाकर तहरीर दी और पुलिस ने 420 तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999