बदलेगा मौसम का मिजाज होगी बरसात,पारे में होगी गिरावट

खबर शेयर करें -

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद अब उत्तराखंड में मौसम फिलहाल गर्मी से राहत देने के मूड में है। मैदान इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिनों तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत राज्य के सभी जिलों में जोरदार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य मौसम विभाग ने मौसम बिगड़ने के अंदेशे के चलते 22 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जबकि 23 और 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय में लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं


मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मैदानी इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। एडवाइजरी में कहा गया कि आंधी व बारिश से पेड़ों और कच्चे मकानों के भी गिरने की संभावना है। बारिश के चलते नदियों में बाढ़ आने की संभावना है। यदि लगातार बरसात होती रही तो तापमान में गिरावट होने की पूरी संभावना है ।।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999