मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

खबर शेयर करें -

ग्राम देवीपुर बासीटीला के खेत के मेड के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया। एक घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी चिकित्सालय पहुंचे घायलों, ग्रामीणों से बात की। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  यहां हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 108 भक्तों के द्वारा इतने बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के देवीपुर वासीटीला में एक पक्ष मेड में मिट्टी चढ़ाने का काम कर रहा था। दूसरे पक्ष ने विरोध किया और वाद विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में लाठी-डंडों के फावड़ा चल गए। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मेड को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। उन्होंने बताया कि एक पक्ष ने लाठी डंडों व फाडवे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमें भूपेंद्र पुत्र ऋषि पाल,चंद्रशेखर पुत्र ऋषि पाल,मंजू पुत्री व उनकी मां पार्वती देवी पत्नी ऋषि पाल गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरे पक्ष से अमित कुमार पुत्र हरपाल,राजबाला पत्नी मोहन सिंह,रासु देवी पत्नी किशोर कुमार मारपीट में घायल हो गई। सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया और चंद्रशेखर पुत्र ऋषि पाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  राज्य में कहीं तूफान आने के तो कहीं पर में भारी बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला मेड़ को लेकर हुआ है। खेतों में धान बोने को लेकर एक पक्ष मेड पर मिट्टी डाल रहा था। जिसका दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। बताया कि धारदार हथियार चलने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने फाडवे से वार किया है। जिसमें पार्वती देवी उम्र 52 की मौके पर ही मौत हो गई है। उसके बेटे चंद्रशेखर पुत्र ऋषि पाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। महिला व उसके बेटे के सिर पर फावडे से हमला किया गया है। इससे ही उसकी मौत हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999