कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय अबकी बार आए आमने-सामने

खबर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री के लालकुआं सीट से चुनाव लड़ते ही यह सीट सुर्खियों में आ गई है। मतदान की तिथि नजदीक आते ही मामला रोमांचक होता दिखाई दे रहा है। अभी तक भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करते दिखाई दे रहे है।

मतदान के अभी छह दिन बचे है। अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री का चेहरा होने के चलने के साथ कांग्रेस में एक जुटता होने के कारण कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मतदाताओं का मानना है कि लालकुआं से हरीश रावत जीतेंगे तो उनकी सभी समस्याओ का समाधान हो जायेगा। लेकिन कांग्रेस के चुनावी मैनेजमेंट का कमजोर होना व कार्यक्रताओ में जोश की कमी उन्हे नुकसान पहुंचा सकती है।
जबकि भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट विधानसभा के निवासी व लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय है। भाजपा के साथ ही उनकी टीम भी पूरे जोश से उनके प्रचार में लगी है। हालांकि उनके सामने मतदाताओं को अपने पक्ष में रखे रहने की चुनौती बनी हुई है। संगठन के बड़े नेताओ की नाराजगी व चुनावी मैनेजमेंट की कमजोरी उन्हे नुकसान पहुँचा सकती है।
इधर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान लालकुआं के साथ ही बिंदुखत्ता, गौलापार व चोरगलिया में उनका अच्छा प्रभाव रखते है। हालांकि बरेली रोड मे उनकी स्थिति कुछ कमजोर है। पवन चौहान अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क कर अपनी धमक बरकरार रखे हुए है।

यह भी पढ़ें -  बिन्दुखत्ता के युवक को स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

निर्णायक होंगे बिंदुखत्ता व बरेली रोड के मतदाता
= अचानक हॉट हुई लालकुआं विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है। यहाँ पर 53 फीसदी पुरुष व 47 फीसदी महिला मतदाता है।
विधानसभा के 142 बूथों में 63878 पुरुष और 57561 महिला मतदाताओं के साथ 121439 मतदाता है। क्षेत्रवार नजर दौड़ाए तो
चोरगलिया की 8 बूथों में 6884, गौलापार की 20 बूथों में 17251, बरेली रोड की 56 बूथों में 45763, लालकुआं की 19 बूथों मे 17543 व बिंदुखत्ता की 39 बूथों मे 32921 मतदाता है। इनमें 1077 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 1030 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 78 फीसदी कुमाऊनी, 17 फीसदी मैदानी, पांच फीसदी गढ़वाली मतदाता है। जबकी जातीय समीकरण मे देखें तो दो फीसदी पंजाबी, सात फीसदी मुस्लिम, दो फीसदी वैश्य और मतदाता, 40 फीसदी ब्राह्मण, 33 फीसदी क्षत्रीय, नौ फीसदी अनुसूचित जाति, छह फीसदी ओवीसी मतदाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999