हल्दूचौड़। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही ‘परिवर्तन यात्रा में शामिल दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया । शनिवार को हल्दूचौड़ पहुँची परिवर्तन यात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत, और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस पार्टी के 4 प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद रहे।
परिवर्तन यात्रा के दौरान हल्दूचौड़ चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस का हर काम अब श्री गणेश के साथ होगा। हरीश रावत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य बीजेपी शासन के 4 सालों में जो विकास के कार्य रुके रहे और प्रदेश को जो पीछे धकेलने का काम भाजपा द्वारा किया गया है उसका जबाब मागने व आमजन तक विकास विरोधी भाजपा की करतूतों को पहुचा कर 2022 में सत्तापरिवर्तन कराना है।
प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने परिवर्तन रैली का आगाज करने से पूर्व पृथक राज्य निर्माण हेतु चले लम्बे आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया है उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस प्रदेश का निर्माण करने का संकल्प लिया है।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों ने दिल की गहराई से परिवर्तन का मन बना लिया है. बीजेपी ने 2017 में किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था. बीते साढ़े 4 सालों में ऋण तो माफ नहीं हुआ लेकिन सरकार की किसान विरोधी नीतियों से तमाम किसानों ने आत्महत्या कर ली. प्रदेश में कोरोना काल में भी जब लोग संक्रमण से जूझ रहे थे तो वह सीएम बदलने में लगे थे. इस दौरान बीजेपी ने साढ़े 4 साल में जनता पर 3 मुख्यमंत्री थोपे, यह जनता का अपमान है.।प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस पार्टी का सहयोग कर आगामी विधान सभा चुनावों में प्रदेश भाजपा सरकार को उसकी करनी का मुंहतोड़ जबाब देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार को कृत संकल्पित कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाये जाने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल तिलक राज बेहड़ रणजीत सिंह रावत सुमित ह्रदयेश उमेश कबड़वाल कैलास दुम्का प्रदीप टम्टा सतीश नैनवाल किरन डालाकोटी तिलक राज बेहड़ नंदकिशोर कपिल हरेंद्र बोरा आनंद रावत दया किशन कबड़वाल राजेंद्र दुर्गापाल रमेश तिवारी संदीप पांडे गिरधर बम जीवन कबड़वाल रामबाबू मिश्रा लाल चंद्र सिंह गुरदीप सिंह ह्रदयेश कुमार खजान पांडे मन्नू तुलेड़ा चंद्र सिंह दानू कमल दानु रामू भट्ट रमेश जोशी प्रमोद कॉलोनी पुष्कर दानू डॉ महेंद्र पाल बीडी खोलिया हेमवती नंदन दुर्गापाल भगवान सिंह धामी संध्या डालाकोटी बीना जोशी सविता बिष्ट जया बिष्ट समेत सैकड़ो कांग्रेसी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।