हल्द्वानी निवासी और शहर में “हरबंस पेट्रोल पंप” के नाम से प्रसिद्ध सरदार अमरिक सिंह इन दिनों गहरे चिंता में हैं। कारण है उनकी बेटी और दामाद, जो इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध के दौरान ईरान की राजधानी तेहरान में फंसे हुए हैं।अमरिक सिंह ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद निजी काम से ईरान गए थे, लेकिन अचानक शुरू हुए युद्ध के कारण वहां से बाहर निकलना अब उनके लिए बेहद कठिन हो गया है। परिवार से संपर्क बना हुआ है, लेकिन हर गुज़रते दिन के साथ चिंता बढ़ती जा रही है।अमरिक सिंह ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि किसी भी तरह उनके बच्चों को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। उन्होंने कहा, “हम रोज़ाना उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात वहां बहुत खराब हो गए हैं। हमारी बस यही प्रार्थना है कि हमारी बेटी और दामाद सही-सलामत घर लौट आएं।”यह अपील ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार पहले ही कई देशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए विशेष राहत प्रयास कर रही है। अमरिक सिंह और उनके परिवार को उम्मीद है कि भारत सरकार उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी
हल्द्वानी: तेहरान में फंसे अमरिक सिंह की बेटी और दामाद, परिवार ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999