
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई अल्मोड़ा की लिपिका चौहान रोमानिया सीमा के पास आ गई है। उनके साथ करीब 400 अन्य भारतीय भी हैं। यहां पर सभी के रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। सभी को यहां परइंडाेर स्टेडियम में ठहराया गया है। यहां पर खतरा भी कम है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा नगर के ब्राइट एंड कार्नर निवासी मदन सिंह चौहान की बेटी लिपिका चौहान यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई। रूस और यूक्रेन के मध्य हुए युद्ध के बाद वह वहां पर फस गई।