नैनीताल की बेटी बनी भारतीय सेना में जज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश साह की पुत्री अपूर्वा साह सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल विभाग बनी हैं। उन्होंने शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की, और आज ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह जज बनी हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग लेह में मिली है। बता दें अपूर्वा साह सेना में जज रेंक हासिल करने वाली उत्तराखण्ड की दूसरी बेटी हैं। अपूर्वा साह के पिता अखिलेश साह नैनीताल में अधिवक्ता हैं। जबकि मां संगीता साह गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन व उनके पति इंफोसिस कम्पनी कनाडा में हैं। अपूर्वा की 12वीं तक कि पढ़ाई सेंटमैरी कॉन्वेंट से हुई। जबकि लॉ व एलएलएम की डिग्री उन्होंने सिल्वाई सेठ पूना प्राप्त की। साथ पीजी डिप्लोमा एचएलएसआईयू बंगलौर से किया है।
ओटीए चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अपूर्वा साह जूनियर अंडर ऑफिसर थी। अपूर्वा की इस उपलब्धि पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी, और व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह समेत परिजनों व शहरवासियों ने बधाइयां दी हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बागनाथ मंदिर में की सीएम ने की पूजा अर्चना,प्रदेश वासियों की खुशहाली की की कामना

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999