घर पहुंचा शहीद मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर

खबर शेयर करें -

शहीद मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके घर भानियावाला पहुंच गया है। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।


बता दें कारगिल में मौसम खराब होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 29 तारीख की रात को उनके शहीद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -  विश्व अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हल्द्वानी के युवा कवि गर्वित तिवारी को बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा सम्मानित, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

तीन साल पहले ही हुई थी शादी
शहीद प्रणव नेगी मेजर के पद पर तैनात थे। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि शहीद प्रणव 36 वर्ष के थे और 94 रेजीमेंट में भर्ती थे। शहीद की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा है। बता दें प्रणव अपने घर के इकलौते चिराग थे

Advertisement