नदी में तैरता मिला लापता बुजुर्ग का शव, मवेशी चराने गया था बुजुर्ग

खबर शेयर करें -

नदी के तेज बहाव में बहे बुजुर्ग का शव बेवक्ता गांव में मिला। कुछ लोगों ने रामपुर पुलिस को शव होने की सूचना दी। नदी में पानी ज्यादा होने से पुलिस व एनडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और गदरपुर पुलिस को सौंपा।

गदरपुर के कुईखेड़ी निवासी बुजुर्ग किसान जोगेंद्र सिंह अपने भतीजे जगतार सिंह के साथ 8 जुलाई को मवेशी चराने के लिए घर से निकले थे, मवेशी और भतीजा जगतार सिंह नदी के उस पार पहुंच गए और जोगिंदर सिंह पीछे रह गए। जब जगतार सिंह ने मुड़कर देखा तो जोगेंद्र सिंह उसे दिखाई नहीं दिए तो उसने सोचा कि जोगिंदर सिंह घर वापस चले गए हैं। देर शाम जब जगतार सिंह मवेशी चरा कर घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे ताऊ जोगेंद्र सिंह के बारे में पूछताछ की। उसने घटना की जानकारी दी, इस पर ग्रामीणों ने आसपास पहले गांव में उसकी खोजबीन की, फिर उनके न मिलने पर बोर नदी में देर रात्रि तक तलाश की गई। रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना गदरपुर थाने के थानाध्यक्ष राजेश पांडे को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों को दी।

यह भी पढ़ें -  बच्चो को घर लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, बस में लगी आग से फैली अफरा तफरी


देर शाम तक जोगिंदर सिंह की तलाश की गई, लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से कुछ हाथ नहीं लगा। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और देर शाम पानी में तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। सोमवार को गांव बेवक्ता रामपुर उत्तर प्रदेश में शव नदी में तैरता दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999