महिला पर गोली मारने वाले बदमाश की धरपकड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला..गोली लगने से दरोगा गंभीर रूप से घायल,मुठभेड़ के दौरान बदमाश भी जख्मी..हथियार असला बरामद..

खबर शेयर करें -

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में महिला को गोली मारने वाले बदमाश के धरपकड़ के दौरान देर रात पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.. इस मुठभेड़ के दौरान सबइंस्पेक्टर मिथुन के पेट में गोली लगी. गंभीर रूप से घायल दरोगा को तत्काल मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनका ऑपरेशन हुआ.. उधर धरपकड़ के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश को भी गोली लगी है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घायल अवस्था में गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पिस्तौल और 02 मैगजीन बरामद की गई है..

पुलिस के अनुसार देहरादून के थाना रायपुर में महिला पर गोली मारने वाले उसके पति को मसूरी क्षेत्र में ट्रैक किया गया था.इसी कार्यवाही में अभियुक्त की धरपकड़ के लिए देर रात जब मसूरी के होटल में चेकिंग की गई तो इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया गया.. इस मुठभेड़ में सबइंस्पेक्टर मिथुन के पेट में गोली लगने से उन्हें तत्काल मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात ऑपरेशन किया गया है..वही दूसरी तरफ़ पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है..अभियुक्त के कब्जे से पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई है..

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस वर्दी पहनकर बनाए गए रील्स वायरल वीडियो पर SSP NAINITAL प्रहलाद मीना का त्वरित संज्ञान, युवकों पर की कार्यवाही,देखे वीडियो

मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज करनी और बदमाश के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

वही मामले में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून को इस कार्रवाई में घायल हुए पुलिसकर्मी की बेहतर इलाज कराने और अभियुक्त पर कठोर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए..

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999