संदिग्ध बुखार से जूझ रहे बेटे की मौत,बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां,शव देखते ही त्याग दिए अपने प्राण

खबर शेयर करें -

रुड़की के झबरेड़ा से हृदय विदारक खबर सामने आई है। बेटे की बुखार से संदिग्ध मौत की खबर सुनते ही मां ने अपने प्राण भी त्याग दिए। मां बेटे की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।


जानकारी के अनुसार कोशनी देवी (70) पत्नी नोम्मा सिंह निवासी सैदाबाद गांव ने जैसे ही संदिग्ध बुखार से जूझ रहे बेटे संदीप कुमार (34) की मौत की खबर सुनी तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। कुछ ही देर में मां ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन पर एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र होगा संचालित


बताया जा रहा है संदीप पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। संदीप की हालत खराब देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। संदीप की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। संदीप के स्वजनों ने उसके मौत की खबर उसकी मां को नहीं दी।


बीते बुधवार को जब बेटे के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाए तो मां को बेटे की मौत की जानकारी मिली।कोशनी देवी अपने बेटे के मौत की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाई। कुछ ही देर में बूढ़ी मां ने भी अपने प्राण त्याग दिए। परिवार में मां और बेटे की एक साथ मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999