अमृत सरोवर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक युवक की अमृत सरोवर में नहाने वक्त डूबने से मौत हो गई। युवक मंगलवार को ही रूद्रप्रयाग से श्रीनगर अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था।

अमृत सरोवर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर ग्राम पंचायत घणजी के समीप भेलगढ़ गदेरे में बने अमृत सरोवर में एक युवक नहाने गया था। नहाने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए यहां पहुंचा था।

यह भी पढ़ें -  कोविड कर्फ्यू में 1 जून से मिल सकती है ढील

दोस्त के बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक शुभम रौथाण (25) निवासी रतूड़ा रुद्रप्रयाग मंगलवार को यहां पहुंचा था। युवक अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने घणजी आया था। जिसके बाद वो अपने छह दोस्तों के साथ नहाने के लिए अमृत सरोवर गया।

जहां नहाने के दौरान वो बह गया। दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय युवक ने शुभम को सरोवर से बाहर निकाला जिसके बाद उसे श्रीकोट अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों मे इसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  दायित्वों का सीएम धामी जल्द कर सकते है ऐलान

परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement