करोलिया लाइटिंग के साथियों का आमरण अनशन आज 28वे दिन भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पाताल में जारी रहा। श्रमिक साथीयों के स्वाथ्य में लगातार भारी गिरावट जारी है
करोलिया लाईटिंग प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी रुप से निष्कासन व निलंबित किये गये सभी 13 श्रमिकों की कार्यबहाली करने, श्रमिकों पर लगाये आरोपों को समाप्त करने और अनुरोध पत्र का निस्तारण करने की मांग को लेकर श्रमिक साथी देव सिंह मैहरा, शैलेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, मिथिलेश यादव विगत 28 दिन से भुख हड़ताल जारी है और साथ ही श्रमिक साथीयों के आमरण अनशन में होने के कारण श्रमिकों के आश्रित परिवारों की स्थिति भी संकट पूर्ण स्थिति में हैं। श्रमिकों के स्वाथ्य में लगातार गिरावट जारी है।
धरना स्थल गाँधी पार्क रुद्रपुर में साथी हरीश भंडारी का आज आमरण अनशन के 7वें दिन भी जारी रहा।
सिडकुल के तमाम संगठनों के श्रमिक साथी भी सुशीला तिवारी अस्पाताल में संघर्षरत श्रमिक साथीयों से मिलकर हालचाल जाना और हर संभव सहयोग व समर्थन किया।
आज श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधम सिंह नगर की एक टीम ने जिला प्रशासन रुद्रपुर से मुलाकात की और तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की बात की जिसमें प्रशासन ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया है जबकि कंपनी प्रबंधन पूरी तरह से असंवेदनशील बना हुआ है अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए हैं ।
श्रमिकों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सिडकुल के तमाम संगठनों व श्रमिक साथीयों में रोष व आक्रोश व्याप्त होते जा रहा है ।
आज करोलिया लाइटिंग इम्पलाइज यूनियन के चल रहे आंदोलन के समर्थन में महिन्द्रा कर्मकार यूनियन से धर्मेन्द्र कुमार, कुलविंदर सिंह, जग पाल सिंह, चंद्रशेखर उपाध्याय, मजदूर सहयोग केंद्र से अध्यक्ष– मुकुल जी, नेस्ले मजदूर संघ से– निर्मल पाठक, मुकेश पाण्डेय, उमाकृष्ण फुलोरिया, नेस्ले कर्मचारी संगठन– चंद्रमोहन लखेड़ा, धनवीर राणा, रॉकेट रिद्धि सिद्धि कर्मचारी संघ से– अध्यक्ष गोविंद सिंह अपनी टीम के साथ सुशील तिवारी अस्पताल में अनशनकारी साथियों के समर्थन में पहुंचे, टाटा मोटर्स मजदूर संघ से– पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्या जी, भगवती श्रमिक संघ से– दीपक सनवाल, गणेश मैहरा, लोकेश पाठक, इन्टरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पन्तनगर से महामंत्री सौरभ कुमार औऱ इंटरार्क मजदूर संगठन किच्छा के कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण सिंह आदि संगठन सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचे
साथ ही मजदूर साथियों/संगठनों ने आर्थिक सहयोग भी किया।
करोलिया लाइटिंग इम्पलाइज यूनियन – अध्यक्ष