पानी की टंकी में डूबकर बुजुर्ग की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां अपने घर से घूमने निकले एक वृद्ध की निर्माणाधीन भवन के पास बनी एक पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना से वृद्ध के परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें -  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम 23 नवंबर से फिर आंदोलन पर जाने की तैयारी में

पूरा मामला मेडिकल चौकी क्षेत्र का है, जहां पर फार्म नंबर 3 रौला कॉलोनी के पास रहने वाले 65 वर्षीय भगवान दास अपने घर से घूमने के लिए निकले थे, जहां वह कुछ देर आगे बड़े और निर्माणाधीन भवन के पास बनी पानी की टंकी में गिर गए।


मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

परिजनों की ओर से पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999