लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सहित पूर्व के पदाधिकारियों ने दुग्ध संघ के ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा पीएफ एवं ईएसआई न काटने को लेकर सामान्य प्रबंधक को भेजे गए ज्ञापन में उक्त आरोपी कांटेक्टरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।
दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला के नेतृत्व में पहुंचे आधा दर्जन पूर्व पदाधिकारियों ने दुग्ध संघ के प्रशासनिक कार्यालय में सामान्य प्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन की प्रति सौंपते हुए कहा कि दुग्ध संघ के ठेका श्रमिकों का कांट्रेक्टर द्वारा पीएफ एवं ईएसआई जमा नहीं कराया जा रहा है, कांट्रेक्टरों की उक्त हरकत से जहां दुग्ध संघ की छवि खराब हो रही है, वही श्रमिकों का भारी अहित हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ प्रबंधन तत्काल उक्त मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी कॉन्टैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके खिलाफ स्थानीय कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि यदि दुग्ध संघ प्रबंधन ने उक्त मामले में अभिलंब कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो जनपद के दुग्ध उत्पादक एवं उपभोक्ता आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरोला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व संचालक धर्मेंद्र शर्मा और दया किशन बमेंठा शामिल थे।
दुग्ध संघ के ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग, पीएफ व ईएसआई जमा ना करने पर भड़का आक्रोश।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999