
हल्द्वानी में राजस्व विभाग ने शहर की नामी गिरामी फर्मों और कारोबारियों से वसूली की सूची को सार्वजनिक कर दिया है। हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर जारी कर दी है इनमें करीब 50 बड़े बकायदारों के नाम अंकित है साथ ही उनसे रिकवरी की जाने वाली धनराशि भी लिस्ट में मैन्शन की गई है। जल्द ही प्रशासन द्वारा इन बकायदारों से वसूली की कवायद शुरू कर दी जाएगी।

