16 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा/भिकियासैंण:-
-सल्ट उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु दिनांक 16 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व सामान्य प्रेक्षक मोहित बुंदस,जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को ब्रीफ किया।

यह भी पढ़ें -  रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने पकड़ा जिला पंचायत राज अधिकारी

राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के मैदान में उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुए कार्य संपादित करवाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ पोलिंग बूथ पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने व किसी भी तरह की परेशानी आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने के निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह उप जिलाधिकारी शिप्रा पांडे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु मंगाई पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999