यहां उत्तराखंड पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जनपद में उत्तराखंड पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है, जिन्हें डिग्री कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी के मतदान हेतु प्रस्थान करने से लेकर पोलिंग पार्टी के वापस आने तक सुरक्षा कर्मी उनके साथ ही रहेंगे, तथा इस दौरान ईवीएम को कतई नहीं छोडेगे।

उन्होंने कहा कि बूथ पर सभी मतदाओं की थर्मल स्क्रीनिंग होनी है इसका भी ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी अपने सैक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान पार्टियों के साथ अपने-अपने फोन नंबर शेयर कर लें ताकि आपस में सीधे संवाद बना रहें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक व प्रेक्षक महोदय भी क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे, इसलिए बूथों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित रखेंगे। सुरक्षा कर्मी बूथ के अंदर कतई प्रवेश नहीं करेंगे, बूथ के बाहर ही व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ पर रहने व खाने की व्यवस्था भोजन माता के माध्यम से की गयी है, इसलिए सभी सुरक्षा कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा समस्त सुरक्षा कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी डयूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। साथ ही कोविड के दृष्टिगत डयूटी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि 14 टीमें मतदान दिवस के दो दिन पूर्व यानी 12 फरवरी को प्रस्थान करेंगी जिसमें 05 वनरेबल बूथ भी शामिल है, जिनमें पैरामिलिट्री के जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए सभी सुरक्षा कार्मिक अपने-अपने फोन नंबर अपने पीठासीन अधिकारी के साथ शेयर कर लें। उन्होने कहा कि ईवीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था महत्वपूर्ण है इसलिए इसे कतई न छोडे। उन्होने कहा कि सुरक्षा कर्मी वनरेबल बूथों पर विशेष ध्यान दें तथा मतदान के उपरांत ईवीएम को स्टॉग रूम तक सुरक्षित लाना महत्वपूर्ण कार्य है, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री के 03 कंपनी के 190 जवनों की तैनाती की गयी है। ब्रीफिंग के उपरांत डिग्री कॉलेज से सरयू पुल तक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवनों के साथ फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, डिप्टी कमांडेंट राजीव कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट राम अवतार मीणा,दलीप सिंह, अनुराधा, आशीष चौहान आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  RTE के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों में दाखिले का एक और मौका

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999