माइक्रोअर्ब्जवर को उपजिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राहुल साह एंव जिला शिक्षाधिकारी नरेन्द्र बहादुर चन्द्र ने सैद्धातिक एंव व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु रविवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में एमबी डिग्री कालेज के मनोविज्ञान सभागर में पावर प्रोजेक्टर के माध्यम से डाक मत पत्र हेतु नियुक्त 160 माइक्रोअर्ब्जवर को उपजिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राहुल साह एंव जिला शिक्षाधिकारी नरेन्द्र बहादुर चन्द्र ने सैद्धातिक एंव व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

यह भी पढ़ें -  हरबीर बने खाद्य नियंत्रक कुमाऊं, उपाध्याय को नैनीताल जिला प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार


प्रशिक्षण के दौरान उन्होने सम्बन्धित वीडियोंग्राफर/माइक्रोअर्ब्जवर से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वे मतदाता जो दिव्यांगजन मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, कोविड संक्रमण से पीडित एंव अन्य रोगो से पीड़ित मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। जिसके लिए जनपद में 95 टीम गठित गई है जो प्रत्येक विधानसभा में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से उन मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करायगे,जो पोलिंग बूथ में आने में असमर्थ है। उन्होने बताया कि वीडियोग्राफर/माइक्रोअर्ब्जवर इन मतदाताओं की वीडियोग्राफी कर सम्बन्धित विधासभावार रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायेगे। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करंे।
————————————-

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999