लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी जी का किया हवन

खबर शेयर करें -

लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी जी का हवन। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी द्वारा लोक कल्याण की कामना को लेकर यहां कोडरी घाट राप्ती नदी पर मां बगलामुखी जी के विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस अवसर पर देश में सुख शांति की कामना की गई। सत्य साधक गुरु जी के दिशा निर्देशन में कोडरी घाट में मां बगलामुखी जी के दिव्य हवन का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी महायज्ञ के दौरान देश में सुख शांति, महामारी की रोकथाम तथा भक्त जनों की सुख समृद्धि की कामना की गई।

यह भी पढ़ें -  *श्रीमद देवी भागवत कथा का हुआ समापन:-हवन,पारायण, महाभण्डारे में मौजूद रहे हज़ारो भक्त :-

इस दौरान 6 घंटे तक चले हवन- यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया तदुपरांत सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राक्षसी प्रवृत्ति हावी होते जा रही है , जिसका प्रभाव सामाजिक वातावरण के साथ ही पर्यावरण पर भी पड़ रहा है। गुरुजी ने कहा राक्षसी वृर्तियों के दमन और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनके द्वारा समय समय पर संपूर्ण भारत वर्ष में मां बगलामुखी जी के महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गुरुजी ने कहा मां बगलामुखी के हवन से तमाम दैवीय आपदाओं की रोकथाम के साथ ही पर्यावरण संवर्धन के अलावा वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार महाकुंभ 2021 का आखिरी शाही स्नान


गुरुजी ने कहा सनातन धर्म के संरक्षण के लिए तमाम भक्तजन इस मुहिम में आगे आ रहे हैं।

इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ द्विवेदी ,कौशल किशोर प्रधान , अजीत सिंह पुजारी , श्री राम जी मिश्रा जी ,अंबुज तिवारी समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999