बंद रहेगी कल शराब की दुकाने, डीएम ने आदेश किया जारी।।

खबर शेयर करें -


रविवार को अंबेडकर जयंती के चलते देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद करने के जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं।
पौडी
उत्तराखण्ड़ आबकारी विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन नियमावली- 2001 के नियम-16 में दिये गये प्रावधानों के क्रम में दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को डॉ०

भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त विदेशी मदिरा की दुकानों व उप दुकानों / मदिरा गोदाम / एफ०एल०-6/7/बीयर बार / बॉटलिंग प्लांट, विन्टनरी वी-2 एवं सैन्य कैन्टीनों को मदिरा/बीयर की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द किया जाता है। अनुज्ञापियों को उपरोक्त बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बोर्ड में उत्तराखंड शासन ने आनंद सिंह नेगी को किया नामित


अतः समस्त उपजिलाधिकारी, जनपद पौड़ी गढ़वाल/आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पौडी / कोटद्वार/थलीसैण एवं यमकेश्वर को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त एफ०एल०-5डी (विदेशी मदिरा की दुकानों व उप दुकानों)/एफ० एल०-2 (गोदाम)/एफ०एल०- 9/9ए/2ए (सैन्य कैन्टीन)/एफ० एल०-6/7/बीयर बार, बॉटलिंग प्लांट व विन्टनरी वी-2 अनुज्ञापनों को दिनांक 14 अप्रैल, 2024 को डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मदिरा/बीयर की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्णतयाः बन्द रखना सुनिश्चित करें। पौड़ी न्यूज़

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में 10 वर्षीय बालक को सांप डसने से मौत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999