जिला प्रशासन ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना की दूसरी लहर ने पहली से भी ज्यादा खराब हालात पैदा कर दिए है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। कोविड केयर सेंटरों में भी संख्या बढऩे लगी। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता में रखा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां शादी का झांसा देकर विधायक के पूर्व ड्राइवर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। हल्द्वानी में मोटाहल्दू व मोतीनगर में कोविड केयर सेंटर तैयार हो चुके हैं। गौलापार का बागजाला व मिनी स्टेडियम बद्रीपुरा में भी कोराना संक्रमित लोगों को रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही पहले से चिन्हित होटलों को भी अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999