15वें वित्त के अन्तर्गत वित्त पोषित होने वाले कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न

खबर शेयर करें -

 15वें वित्त के अन्तर्गत वित्त पोषित होने वाले कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुर्इ। बैठक में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कुल 287.48 लाख व वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 333.41 लाख के कार्यों का बजट प्रस्ताव को स्वीकृति एवं अनुमोदन प्रदान किया गया। 
जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बढोत्तरी हेतु विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें मुख्य प्रस्तावों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शामा, छानी, पोथिंग एवं बनलेख में 10-10 लाख की धनराशि से जॉच सुविधाओं हेतु जॉच उपकरणों के क्रय का प्रस्ताव, 89 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य जॉच सुविधाओं की बढोत्तरी हेतु लैब इन बैग एवं उसके उपकरण आदि की खरीद का प्रस्ताव सम्मिलित है को समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। 
जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के साथ ही पंजीकृत गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में अनुबंधित चन्दन डाइग्नोसिस लैब से अधिक से अधिक मरीजों के जॉच कराने के निर्देश दिये इस हेतु उन्हें चन्दन डाइग्नोसिस की सूचना ओपीडी कक्ष तथा जिला चिकित्सालय के बाहर लिखवाने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक मरीज और उनके तिमारदार सूचना पढ़कर मुक्त जॉच करा सके। 

बैठक में समिति सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कपकोट गोविन्द बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद आदि मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा जिला उत्सव मनाया गया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999