पहाड़ के अनुभव डिमरी ने कड़ी मेहनत से रचा इतिहास ,बने आईएएस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत डिम्मर गांव के रहने वाले अनुभव डिमरी ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर देवभूमि का नाम रोशन किया है।

कर्णप्रयाग तहसील के डिम्मर गांव के चंद्रशेखर डिमरी के बेटे अनुभव डिमरी ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता का परचम लहराया है। अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में तैनात हैं। अनुभव पिता के साथ रहते हुए ही पठन पाठन शुरू किया। बीएससी कंप्यूटर साइंस से अनुभव ने 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद अनुभव ने आईएएस बनने की ठानी।


बीएससी उत्तीर्ण करने के पश्चात वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गया। यूपीएससी 2020 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर उसने अपना सपना तो पूरा किया ही अपितु चमोली तथा उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है। एक साधारण परिवार में पठन पाठन के पश्चात उसने जीवन संघर्ष के क्षेत्र में सबसे बडा मुकाम हासिल किया है। डिम्मर गांव वैसे भी प्रतिष्ठित लोगों का गांव है। यहां के कई लोग अभी भी देश की बेहतर सेवाओ में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -  खाई में गिरा वाहन, SDRF टीम ने बरामद किया शव

इस बार एक साधारण परिवार के बेटे ने सफलता का मुकाम हासिल कर अन्य लोगों को भी भविष्य में आगे बढऩे की प्रेरणा दी है।अनुभव डिमरी बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करते थे। अनुभव डिमरी का मानना है कि अगर अपने हर क्लास के सिलेबस को रिसर्च की तरह पढ़ा जाए तो हर एग्जाम पास किया जा सकता है। उनके पढ़ाई के अलग कॉन्सेप्ट के चलते ही वो अपने पहले प्रयास में ही आईएएस बन गए।
गोपेश्वर के पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेमबल्लभ भट्ट, बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुरेश डिमरी, सचिव राजेंद्र प्रसाद डिमरी, डिम्मर उमट्टा डिमरी पंचायत के दिनेश डिमरी, डिम्मर की प्रधान राखी डिमरी, सुमन प्रसाद डिमरी आदि ने अनुभव डिमरी की सफलता पर खुशी जताते हुए इसे भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद माना।

यह भी पढ़ें -  किसी अनजान को लिफ्ट देने से पहले सोचे,क्योंकि कार वाले के साथ भाई-बहन ने कर दिया कांड

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर: ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, डीएम ने दिए यह बड़े निर्देश
उन्होने अनुभव को शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए बेहतर सेवाएं देने की भगवान बदरीविशाल से मनौती मांगी है। अनुभव की सफलता से डिम्मर समेत तमाम क्षेत्रों में उमंग व उल्लास बना हुआ है। पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, बहुगुणा विचार मंच के संयोजक हरीश पुजारी, कर्णप्रयाग की पालिकाध्यक्ष दमयंती रतूड़ी आदि ने अनुभव डिमरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके चयन से चमोली का गौरव बढ़ा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999