बेटे की अस्थि विसर्जन करने जा रहा था परिवार, भीषण एक्सीडेंट में मां-बाप सहित चली गई 4 की जान

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को खड़े ट्रक से टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार में सवार एक बुजुर्ग दंपति, उनके दामाद और वाहन चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर व्यक्ति रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फतेहपुर के खागा थाना इलाके में सुजानीपुर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर यह घटना समय हुई, जब वे लोग अपने एक पारिवारिक सदस्य की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें -  बंदरों के आतंक से परेशान हुए लोग, स्कूल जा रहे बच्चे को बंदर ने काटकर किया घायल

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसमें तीन लोग मृत पाए गए। एसपी ने बताया कि एक युवती और एक बच्चे समेत तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी राम कुमार भार्गव (71), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (67), उनके दामाद प्राग चौबे (50) और वाहन चालक शुभम यादव (35) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी झांसी जिले के निवासी थे। हादसे में घायल चारू भार्गव (36) और उनके बेटे काशविक (12) को फतेहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राम कुमार के छोटे बेटे व इंजीनियर आदित्य भार्गव लगभग एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर मंदिर की यात्रा के दौरान नदी में स्नान करते समय डूब गए थे। 

यह भी पढ़ें -  एक ही स्कूल में 6 छात्राओं समेत 16 कोरोना पॉजीटिव

एसपी ने बताया कि आदित्य का शव बुधवार को निकाला गया और बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार प्रयागराज में गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुए ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999