नाबालिग के अपहरण कर छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन के मामले में तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने, अपहरण और छेड़छाड़ के आरोपी दूसरे सुमदाय के एक व्यक्ति, उसका रिश्तेदार सहित इस कार्य में उसकी मदद करने वाले स्थानीय युवक को टिहरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के 12 घंटे के भीतर नजीबाबाद यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जबकि पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 अक्तूबर को कोतवाली कीर्तिनगर में थाना क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधन ने तहरीर दी कि नाबालिग छात्रा फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दूसरे समुदाय संबंधित प्रचार-प्रसार कर रही है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की परिजनों के सम्मुख काउंसलिंग भी कराई। लेकिन 28 अक्तूबर को छात्रा के परिजनों ने कोतवाली को दी तहरीर में सलमान उर्फ ईशान (23) पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी ने उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन कराया। रात करीब 12 बजे उनकी पुत्री घर से गायब है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अग्रवाल ने कोतवाली निरीक्षक देशराज शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने एक्टिव सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। बताया कि बीती रात को पुलिस ने पीड़िता को नजीबाबाद से अभियुक्त सलमान, उसके रिश्तेदार शान मलिक पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मोजमपुर तुलसी उर्फ गड़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और इस कार्य में उनका सहयोग करने वाले स्थानीय युवक राकेश भट्ट निवासी कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया। बताया कि राकेश की संदिग्धता सीसीटीवी फुटेज के अलावा फोन कॉल डिटेल से मिली है। एसएसपी ने बताया कि पॉक्सो सहित अपहरण और धर्मांतरण की गंभीर धाराओं में तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जानिए उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर लेटेस्ट अपडेट,

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999