यहां तेज रफ्तार डम्पर ने मासूम के दोनों पैर कुचले ,इतनी देर करना पड़ा 108 का इंतजार

खबर शेयर करें -

अपनी मां के साथ सड़क पार कर रही 6 वर्षीय बच्ची के तेज रफ्तार डंपर में दोनों पांव कुचले, 108 में फोन नहीं लगने के बाद मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने गंभीर रूप से घायल बालिका को हल्द्वानी एसटीएच अस्पताल पहुंचाया, इधर पुलिस ने उक्त डंपर जप्त कर लिया है।


जंगल से लकड़ी लेकर अपनी मां के साथ घर को लौट रही 6 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, उक्त बच्ची के दोनों पांव डंपर के टायरों के नीचे आ गए, जिसके चलते वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 का नंबर नहीं लगने के बाद अपनी कार से एसटीएच चिकित्सालय पहुंचाया, जहां बच्ची की हालत अत्यंत खराब बताई जा रही है, चिकित्सकों के अनुसार उसका एक पाव काटना पड़ सकता है, जबकि दूसरा पांव भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। खाना बनाने वाले कारीगर सुभाष राय की 6 वर्षीय बेटी ममता राय अपनी मां सहित आसपास की महिलाओं के साथ लकड़ी लेकर जंगल से घर को आ रही थी, हाईवे पार करते समय सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के बिल्कुल समीप तेजी एवं लापरवाही से किच्छा की ओर से आ रहे डंपर संख्या यूपी 26 टी- 7194 ने बच्ची को टक्कर मारी, उसके बाद उसके दोनों पैरों के ऊपर से डंपर के टायर निकल गए, बच्ची के पैरों की खाल सड़क में चिपक गई, तथा चप्पल तक क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना होते ही डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लालकुआं विधायक कार्यालय के कर्मचारी ललित बसनायत, चंद्र सिंह बिष्ट (चंदू) और नागेंद्र सिंह ठकुन्ना ने 108 सेवा को फोन किया, कई बार फोन करने के बावजूद जब फोन नहीं लगा तो उक्त लोग बच्ची को अपनी कार से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं, उसके बाद एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए। जहां चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची का एक पाव 90% क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी खाल क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ हड्डी भी चूर-चूर हो गई है, जिसको काटना पड़ सकता है। तथा दूसरा पांव भी 60% क्षतिग्रस्त है, पीड़ित परिवार घोड़ानाला श्रमिक बस्ती का निवासी है, इस दौरान भारी संख्या में एकत्रित क्षेत्रवासियों ने सड़क में काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की पुलिस प्रशासन से जोरदार मांग की। इस दौरान क्षेत्रवासियों की कोतवाली पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उपखनिज ले जा रहा डंपर हुआ बेकाबू, डेढ किमी लंबी सड़क के किनारे खड़े नौ बिजली पोल तोड़े, पीरूमदारा में अंधकार, केस दर्ज

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999