शादी की सालगिरह में पार्टी देने के लिए युवक स्मैक बेचने निकला था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख बताई जा रही है।
बता दें आरोपी स्मैक अपने ससुर से खरीदकर लाया था। उसके ससुर ने भी स्मैक को बरेली के एक बड़े तस्कर से खरीदा था। आरोपी का ससुर फरार बताया जा रहा है। एसटीएफ टीम के एसपी चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि रायवाला के पास से भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी होनी है। सूचना पर रायवाला पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
एनिवर्सरी में पार्टी देने के लिए की थी ये डील
शनिवार साम को एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने के लिए इशारा किया गया तो वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर बाइक सवार को रोका। युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम कपिल देव निवासी कंडोली रायपुर बताया। एसटीएफ की टीम से पूछताछ पर युवक ने बताया कि उसकी शादी की सालगिरह की पार्टी होनी थी। जिसमें उसने कई लोगों को आमंत्रित किया था। इसी पार्टी के लिए उसने ये डील की थी।
ससुर और अन्य युवक के तलाश जारी
आरोपी युवक स्मैक अपने ससुर आनंद कुमार निवासी मंडावली, बिजनौर से खरीदकर लाया था। ससुर की तलाश के लिए एक टीम को बिजनौर भेजा गया। लेकिन तबतक वह फरार हो गया। पड़ताल में पता चला कि आनंद कुमार स्मैक को बरेली के तौसिख खान से खरीदकर लाया था। मुक़दमे में आनंद और तौसिख खान को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी कपिल पर 2019 में भी नशा तस्करी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।