झील पर चारों तरफ पड़ी गंदगी कूड़ा-करकट-प्लास्टिक का शीघ्र हो निस्तारण

खबर शेयर करें -

भीमताल पर्यटन झील के किनारों एवं चारों तरफ सड़क एवं झील के किनारे काफी गंदगी कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक पन्निया, बोतले गिरी एवं बिखरी पड़ी है जो झील की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है, झील की उपरी सतह किनारों पर जो तैरते नजर आ रही है नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सिंचाई विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से कुमाऊँ की सबसे लंबी झील भीमताल को कूड़ा गंदगी मुक्त कर निर्मल एवं स्वच्छ बनाने कि अपील की है, आशा है विभाग एवं झील प्रशासन झील स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए भरसक प्रयास करेंगे l🙏

यह भी पढ़ें -  ग्रीष्मकालीन राजधानी से पलायन: त्रिवेंद्र राज में गैरसैंण में उत्तराखंड भाषा संस्थान मुख्यालय खोलने का हुआ ऐलान, धामी राज में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद संस्थान देहरादून-हरिद्वार शिफ्ट कराएंगे।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999