
भीमताल पर्यटन झील के किनारों एवं चारों तरफ सड़क एवं झील के किनारे काफी गंदगी कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक पन्निया, बोतले गिरी एवं बिखरी पड़ी है जो झील की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है, झील की उपरी सतह किनारों पर जो तैरते नजर आ रही है नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सिंचाई विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से कुमाऊँ की सबसे लंबी झील भीमताल को कूड़ा गंदगी मुक्त कर निर्मल एवं स्वच्छ बनाने कि अपील की है, आशा है विभाग एवं झील प्रशासन झील स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए भरसक प्रयास करेंगे l🙏


