बदमाशों के सहारे चल रहीं फाइनेंस कंपनिया, पहले देते हैं लालच बाद में बन जाते हैं आफत

खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर जिले के कई हिस्ट्रीशीटर और बदमाश फाइनेंस कंपनियों द्वारा दी गई गाड़ी छीनने की गैंग के संचालक है। शहर में संचालित हो रही फाइनेंस कंपनियां बदमाशों के सहारे ही चल रही हैं, रामपुर जिले के बिलासपुर में हुई घटना ने साफ कर दिया है। किसी कारणवश समय पर किस्त न दिये जाने पर फाइनेंस कंपनिया बदमाशों के सहारे रिकवरी करने का काम कर रहीं है, जिसपर पुलिस भी मौन है। दीपू मंड हत्याकांड की वारदात ने फाइनेंस कंपनियों के इन गुंडो की पोल खोल दी है। गुंडो के सहारे फाइनेंस कंपनियों का संचालन हो रहा है, जो रिकवरी के दौरान मौत का खेल खेलने को भी तैयार है। हालांकि फाइनेंस किये जाने से पूर्व यह कंपनिया जबरन ग्राहक को लुभावने ऑफर देकर उसे अपने जाल में तो फसा लेते हैं लेकिन कुछ दिन बाद इन्हीं कंपनियों के बदमाशों का कहर ग्राहकों के लिए आफत बन जाता है। दीपू मंड हत्याकांड की घटना के बाद खबर पड़ताल के पास भी कई ऐसे पीड़ितों का फोन आया जो इन बदमाशों के कहर से त्रस्त है। किसी कारणवश समय पर किस्त न दिये जाने पर फाइनेंस कंपनियों के यह बदमाश आये दिन लोगों को धमकी देना, गाड़ी छिनना, गाली गलौच आदि करते हैं।

यह भी पढ़ें -  चारधाम की तरह अब हरिद्वार के देव स्थलों में रील बनाई तो मुश्किल में पड़ जाएंगे, रील बनाने के चक्कर में उमड़ रही भीड़

वहीं इन लोगों द्वारा गाड़ी छिनने के भी अड्डे तय किये हुए हैं। गाड़ी छीनने के मुख्य अड्डे रुद्रपुर शहर का गुप्ता मेडिकल चौराहा, किच्छा रोड स्थित द मेडिसिटी हॉस्पिटल के पास, ट्रांजिट कैंप की ढाल, पुलभट्टा बॉर्डर, रुद्रपुर बिलासपुर बॉर्डर, श्री गुरु अंगददेव कॉम्प्लेक्स सिविल लाइन समेत अन्य इलाकों में ये फाइनेंस की गाड़ियों को छीनने का काम करते है। खबर पड़ताल द्वारा पूर्व में भी फाइनेंस कंपनियों के इन गुंडो के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके बाद अब फिर इन गुंडई की दास्तां हम अपने दर्शकों के सामने रखेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999