यहां बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, इतने हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के जंगल पिछले कई दिनों से धू-धू कर जल रहे हैं. जंगल में लगी भीषण आग बुझाने में वन विभाग और अग्निशमन पूरी तरह से फेल हो गया है. ऐसे में वन विभाग अब आग बुझने का बस केवल बारिश का इंतजार कर रहा है. नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों के भीतर में 30 से आग की घटनाएं सामने आई हैं. जहां अभी भी 9 जगहों पर भीषण आग लगी हुई है. जिसे वन विभाग और अग्निशमन की टीम बुझा नहीं पा रही है. नैनीताल के जंगलों में लगी से 26 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई हैजिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट) में निशा ने देशभर में पाया प्रथम स्थान, जानें

कि पहाड़ों पर पिछले 15 दिनों में करीब 30 से अधिक आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें करीब 26 हेक्टेयर वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया वर्तमान समय में 9 जगहों पर आग अभी भी धधक रही है. जहां वन विभाग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य मुखबिरों को लगाया गया है. जिससे कि पता चल सके कि जंगल में कौन लोग आग लगा रहे हैं. उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति आग लगाने वालों की सही सूचना देगा उसको पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही आग लगाने वालों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  पराली के ढेर में पत्नी को पराये मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर जिंदा जलाया

 जंगलों में लगने वाली आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, आग के कारण वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में वन्य जीव आग से बचने के लिए जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे हैं. जिससे वन्यजीव और मानव जीवन संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण को लेकर वन विभाग का आदेश, वन भूमि में बसे गोठ, खत्ते, वन ग्राम आदि अतिक्रमण की जद से बाहर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999