जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मौके पर मची अफरातफरी, ये वजह आ रही सामने

खबर शेयर करें -

देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में लगी आग
घटना सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सेलाकुई में स्थित प्रकाश लिमिटेड कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर फायर स्टेशन अधिकारी के नेतृत्व में दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की तत्परता से तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

ये वजह आ रही सामने
मिली जानकारी के अनुसार एफएसओ ने बताया कि आग लगने की वजह वेल्डिंग कार्य के दौरान उठी चिंगारी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन रूम के पास ही वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी फोम पर गिरी। जिससे आग सुलगने लगी और देखते ही देखते तेजी से भड़कने लगी। जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें -  डकैती और दुष्कर्म मामले में पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास

आग लगने से हुआ 40 हजार का नुकसान
पहले कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन लपटें बढ़ती देख उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है आग से करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999