नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक, DM भी रहे मौजूद, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में जिला पंचायत की पहली बैठक

उत्तरकाशी में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता और डीएम प्रशांत आर्य की उपस्थिति में जिला पंचायत की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं और कार्यों की जानकारी साझा की गई।

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक

डीएम ने बैठक में कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि जब संवैधानिक व्यवस्था से जुड़ते हैं तो पक्ष और विपक्ष की रेखा समाप्त हो जाती है और जनहित सर्वोपरि हो जाता है। डीएम ने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे अपने क्षेत्र के साथ-साथ जिले के समग्र विकास में सक्रिय योगदान दें और समानता के भाव से जनता की समस्याओं के समाधान में जुटें।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण पर विवाद : तीर्थ पुरोहितों ने लगाए चारधाम बचाओ, धामी हटाओ के नारे

DM ने दिए जिला पंचायत की विभिन्न समितियों के गठन के निर्देश

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बैठक में जिला पंचायत की विभिन्न समितियों के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समितियों के गठन से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी और कार्य अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकेंगे।

अधिकारियों से किया ये आग्रह

जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने भी नव निर्वाचित सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी भौगोलिक और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जिला है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999