यहां पहले किसी को बेची कार, फिर खुद ही कर ली चोरी, ऐसे खुला राज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र में एक कार चोरी का मामला सामने आया है। दरसअल कर चोर कोई और नहीं, कार का पुराना मालिक ही निकला। उसने पहाड़ में शराब तस्करी के लिए कार पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने कैमरे की मदद से रुद्रप्रयाग जाकर आरोपित को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें -  अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के हल्दूचौड़ कार्यालय का शुभारंभ

प्रेस कान्फ्रेंस में प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि राजागार्डन जगजीतपुर निवासी मोहित भट्ट की कार उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरे की मदद से वाहन चोर का पीछा करते हुए पुलिस रुद्रप्रयाग पहुंच गई। टीम ने कार बरामद करते हुए आरोपित सुभाष बिष्ट निवासी सुरसाल ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

एएसपी रेखा यादव ने बताया कि पहले यह कार आरोपित की थी, रजिस्ट्रेशन भी अभी तक उसी के ही नाम पर चल रहा है। कार खरीदने के बाद मोहित भट्ट ने अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराई थी। आरोपी पेशे से शराब तस्कर है, उसने तस्करी के मकसद से ही कार चोरी की थी। कार की एक चाभी उसके पास पहले से ही थी, इसलिए आसानी से वह कार चोरी कर ले जाने में कामयाब रहा। इस दौरान सीओ सिटी मुकेश ठाकुर, प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान सहित पुलिस टीम मौजूद रही

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999