वन विभाग ने दो तस्कर दबोचे, आठ जिंदा कछुए बरामद।

खबर शेयर करें -


रुद्रपुरः वन विभाग की टीम ने आठ जिंदा कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ,आरोपी कछुए की सप्लाई करने दिनेशपुर जा रहे थे. जहां वन विभाग के हत्थे चढ़ गए. दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं, आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर रेंज के वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक रुद्रपुर से दिनेशपुर क्षेत्र में कछुए की खेप सप्लाई करने जा रहे
हैं. जिस पर टीम ने दिनेशपुर मोड पर सघन चेंकिंग अभियान चलाया. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक घूमाकर वापस लौटने लगे तो टीम को शक हुआ, जिसके बाद टीम ने पीछा कर बाइक रुकवाई और तलाशी ली. तलाशी लेने पर एक कट्टे से 8 कछुए बरामद हुए।आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पवन और दिनेश बताया. दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के भोट क्षेत्र के रहने वाले हैं. वो कछुए की खेप दिनेशपुर में सप्लाई करने जा रहे थे. बरामद कछुओं में एक बड़ा और बाकी 7 छोटे कछुए शामिल हैं ,उधर, वन विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने स्मैक के साथ युवक किया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999