जंगल की आग गांव तक पहुंची, महिला झुलसी “50 घास के ढेर राख”

खबर शेयर करें -

भिकियासैंण। तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पटवारी क्षेत्र सनड़ा के अन्तर्गत स्योंतरा के जंगल में तीन-चार दिन पहले से आग लगी है। वन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक आग नहीं बुझाई गई है। गांव वाले आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। विगत दिवस जंगल की आग गांव के मकानों तक जा पहुंची।ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ रही थी। आग मदन सिंह के मकान के नजदीक पहुंच गयी। मकान के अन्दर उनके मवेशी बंधे थे। मवेशियों को बचाने के लिए मदन सिंह की पत्नी मोहनी देवी (33) आग बुझाने लगी। इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गयी। ग्रामीण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत होने पर हायर सेन्टर हल्द्वानी रिफर कर दिया। मोहिनी देवी आग से 18 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने गांव का मुआयना किया। आग से लोगों के 4 गौशाला, 50 घास के ढेर जल कर राख हो गये हैं। आग लगने से लोगों के पशुओं के लिए भी चारा नहीं बचा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से राहत तथा पशु पालन विभाग से चारे की व्यवस्था करने की मांग की है। राजस्व विभाग की टीम में दीवान गिरी, विपिन मठपाल, सुभम सिंह, संजय सिंह आदि थे। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999