पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने सरकार से प्रभावितों को जल्द मदद दिलाने की मांग की।

खबर शेयर करें -

लालकुआं।संवाददाता

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह खनवाल ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर, रावत नगर, संजय नगर, खुरियाखत्ता, तीन मंदिर, समेत अन्य तटवर्ती आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने डीएफओ संदीप कुमार व एसडीएम मनीष कुमार सिंह से फोन पर बात कर शीघ्र धान व गन्ना की फसल के नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुवावजा देने व गौला नदी से हुए उपजाऊ भूमि का कटाव रोकने के लिए तत्काल आपदा मद में बजट स्वीकृत कर तटबंध बनाये जाय। उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 गबदा में 1 मकान नदी में समा चुका है और कई अन्य मकानों जद में है, मगर अभी तक सरकार द्वारा मुवावजे और अन्य फौरी मदद नही की है, साथ ही धान, गन्ना व अन्य फसलों का नुकसान हो गया है उन्होंने प्रभावितों को जल्द मदद नही दी गई तो वे आन्दोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें -  गहरे गड्ढे में मिला युवक का शव,इलाके में सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999