राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण का चतुर्थ दिवस कार्यक्रम संपन्न

Ad
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का आयोजन दिनांक 09 अप्रैल 2025 को राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत नोडल अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पूर्ववर्ती सत्रों में अर्जित ज्ञान को व्यवहार में लाने तथा नई अवधारणाओं को समझने के लिए प्रेरित किया।
श्री अरुणेश पाण्डेय (मेंटर) द्वारा व्यवसाय योजना (Business Plan) एवं एक सफल उद्यमी की विशेषताओं पर एक प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यवसाय की सफलता उसके सुव्यवस्थित एवं व्यावहारिक योजना निर्माण पर आधारित होती है। उन्होंने आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, जोखिम उठाने की प्रवृत्ति, तथा समस्या समाधान जैसे गुणों को एक उद्यमी के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
श्री आशीष शुक्ला (मेंटर) ने अपने सत्र में प्राकृतिक संसाधनों की पहचान, समस्या आधारित समाधान खोजने की प्रक्रिया, तथा व्यवसाय प्रारंभ करने की विधियाँ विस्तारपूर्वक बताईं। उन्होंने प्रतिभागियों को स्थानीय संसाधनों का नवाचार में रूपांतरण करने की प्रेरणा दी।
उनके व्याख्यान में बिजनेस स्टार्टअप की मूलभूत रणनीतियाँ, नवाचार (Innovation) का महत्व तथा वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से व्यवसायिक सोच विकसित करने पर विशेष बल दिया गया।
प्रतिभागियों ने विषयवस्तु में गहरी रुचि दिखाई, प्रश्न पूछे, और कार्यशाला शैली में सक्रिय सहभागिता निभाई। सत्रों की व्यावहारिकता और संवादात्मक शैली ने उन्हें सोचने, समझने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. मधुलता नयाल (मनोविज्ञान विभाग), प्रो. प्रीति आर्य (हिंदी विभाग), एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, एवं प्रो. संतोष कुमार, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जैती (अल्मोड़ा) ने भी छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेनु जोशी, सिद्धार्थ कुमार गौतम, डीके तिवारी, रेनू असगोला एवं श्री धर्मेंद्र सिंह नेगी सहित अनेक छात्र-छात्राओं गौरव सिंह बिष्ट, पूजा रावत, नीरज कनवाल, राहुल ढैला, भावना धनखोला, मानसी पांडे, काजल तोलिया, तनूजा पाण्डेय की सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा किया गया, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999