हल्दीराम कंपनी का फ्रेंचाइजी हेड बताकर एक व्यापारी के साथ की लाखों की ठगी

खबर शेयर करें -

एक ठग ने अपने को हल्दीराम कंपनी का फ्रेंचाइजी हेड बताकर एक व्यापारी के साथ 4.75 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

लक्ष्मीपुर पट्टी, मझरा निवासी माज शरीफ पुत्र मजहउल इस्लाम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 29 नवंबर 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को हल्दीराम कंपनी का फ्रेंचाइजी हेड ऑफिसर बताया। उसने कहा कि आपको हल्दीराम की एजेंसी दी जा रही है। जिसके लिए आपको 4.75 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करने पड़ेंगे। जिस पर माज शरीफ ने उसके खाते में पैसे जमा करवा दिए। लेकिन उसको एजेंसी नहीं मिली। जिसके बाद उसने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड की किताबों से भी हटा मुगलों का इतिहास

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999