केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी, दो इंच तक जमी बर्फ

खबर शेयर करें -

प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम और उसके आस-पास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है।

.
केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी
प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के बाद से ही बर्फबारी का दौर जारी है। मंगलवार को केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई। धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है।

यह भी पढ़ें -  जिले में पांचवें चरण पर 15 जून तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू

प्रदेशभर में लुढ़क गया पारा
प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के बाद से प्रदेशभर में पारा लुढ़क गया। ठिठुरन बढ़ने से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों नें गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मौसम के बदले मिजाज के बाद से प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट ने अधिकारियों को फसलों के हुए नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश

बद्रीनाथ धाम में भी जमकर हुई बर्फबारी
मंगलवार सुबह मौसम ने करवट ली और बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद से बद्रीनाथ में और आस-पास के इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई।

Advertisement