शहीद सम्मान यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान लोहाघाट में किया

खबर शेयर करें -
        शहीद सम्मान यात्रा के तहत जनपद चम्पावत के 57 अमर शहीद सैनिकों के परिवारजनों को अंग वस्त्र एवं ताम्रपत्र से मुख्य अतिथि तथा सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी,  स्थानीय विधायक श्री पूरण फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय, जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक पाठक, नगर अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रकाश राय तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। शहीद सम्मान यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान लोहाघाट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिकों तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

अपने संबोधन से पूर्व श्री गणेश जोशी द्वारा शहीद परिवारों के घर आंगन की मिट्टी पात्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि पवित्र देवभूमि से अनेक शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके इस बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की बलि देने वाले महान वीर सपूतों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है जिससे पूर्व सैनिकों तथा सैनिक परिवारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार देहरादून में एक भव्य सैन्य धाम का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र कर सैन्य धाम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने मानिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सैन्य परीक्षाओं जैसे एनडीए एवं सीडीएस कि परीक्षा की तैयारी करने के लिए 50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश भर के सैनिक वन रैंक वन पेंशन की काफी समय से मांग कर रहे थे जिसको माननीय मोदी ने पूरी कर देश के सैनिकों को लाभ पहुंचाया है। इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद परिवारों के एक सदस्य को उनकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी देगी।
कार्यक्रम में सीडीओ श्री राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम केएन गोस्वामी, तहसीलदार , बीजेपी संगठन के पदाधिकारी गण, पूर्व सैनिक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के इस नेता ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर यूके एसएसएससी में सीबीआई जांच की की मांग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999