हल्दुचौड़ गौला गेट हाटाग्राम मैं हाथियों का आतंक से दहशत में है खेतों में धान गन्ना सोयाबीन की खड़ी फसल को तहस-नहस कर दिया है ।हाथियों का आतंक रोकने के लिए किसानों ने खेतों के किनारे खाई खोद कर रोकथाम के उपाय किए गए हैं।
काश्तकार विजय खोलिया ने बताया कि हाथियों की रोकथाम के लिए खोदी गई खाई भी कारगर साबित नही हो रही है और हाथी उसको भी पार करके खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।गाँव वालो को रात भर पहरा देना पड़ रहा है। हाथी को भगाने के लिए मशाल पटाखे का प्रयोग करने पर भी भाग नहीं रहे हैं उनसे जान माल का खतरा बना हुआ है।
वन विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है ।आखिर हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए क्या कदम उठाए जाएं एक तरफ हाथियों का आतंक दूसरी ओर बंदरो व जंगली सूअरो ने भी खूब आतंक मचाया हुआ है किसान परेशान और खौफजदा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से अपील की है हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने को कहा है।