हल्द्वानी-हाईवे पर आया विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग ने मुश्किल से किया रेस्क्यू.

खबर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश हो रही है बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर है. बारिश के चलते वन्यजीव भी अपने वासस्थान से निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं. तराई पूर्वी वन विभाग के किशनपुर रेंज अंतर्गत हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर एक विशालकाय मगरमच्छ के आ जाने से हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मुश्किल से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी में छोड़ा है बताया जा रहा है कि गौलापार के दानीबंगर में धान के खेत में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.मगरमच्छ के आने अफरातफरी मच गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. ग्रामीणों को मुताबिक मगरमच्छ पहले धान के खेत में देखा गया जिसके बाद वह हल्द्वानी सितारगंज हाईवे पर आ गया वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर रेंज घनश्याम चनियाल ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है भारी भरकम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में कोई वन कर्मियों को लगाया गया. किसी तरह से मगरमच्छ को काबू किया गया. इसके बाद मगरमच्छ को ठंडा नाले में छोड़ गया है.उन्होंने बताया कि मगरमच्छ यहां तक कैसे पहुंचा क्योंकि नदी यहां से काफी दूर है संभवत मगरमच्छ गोला नदी से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आया होगा ग्रामीणों के मुताबिक जिस जगह पर मगरमच्छ पकड़ा गया है वह नदी से काफी दूर है और पहली बार आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया है गनीमत रहेगी की मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया रेंजर घनश्याम चिनियाल ने बताया कि मगरमच्छ को उनके किशनपुर रेंज में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ गया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999